दोस्तो नमस्कार. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अनेक संभावनाओं से भरा खेले है क्रिकेट. न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों ने ऐसा ही चमत्कार कर दिया. एक ही ओवर में 43 रन बना डाले. यह एक ऑवर में अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह प्रथम श्रेणी का मैच था. जिसमें नार्दन डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज जो कार्टर और ब्रेड हैप्टर ने एक ही और में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बना डाले. इसमें से 2 छक्के नो बॉल पर लगाए.
वहीँ विरोधी टीम सेंट्रल डिस्टिक के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसमें सबसे अधिक रन देने वाला गेंदबाज वे बन गए.

न्यूजीलैंड में खेले गए इस फर्स्ट क्लास मैच के एक ओवर में छह छक्के एक चौका और एक सिंगल रन लिया गया. इस मैच में नार्दन डिस्टिक के बल्लेबाज हैंपटन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वे महज 5 रन पीछे रह गए और 95 रन पर आउट हो गए. जबकि उनके साथी बल्लेबाज कार्टन ने शतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों की खूबसूरत पारियों की वजह से डिस्ट्रिक्ट निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. बाद में यह मैच नार्दन डिस्ट्रिक्ट में 25 रनों से जीत लिया.
Post a Comment