BREAKING NEWS

Contact

Friday, November 9, 2018

43 runs in the same over, broken all records till now, six sixes and six six sixes : एक ही ऑवर में बने 43 रन, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, छह गेंदों पर छह छक्के और एक चौका


दोस्तो नमस्कार. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अनेक  संभावनाओं से भरा खेले है क्रिकेट. न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों ने ऐसा ही चमत्कार कर दिया. एक ही ओवर में 43 रन बना डाले. यह एक ऑवर में  अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
Image result for एक ही ओवर में बने 43 रन, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, छह गेंदों पर छह छक्के और एक चौकाcredit: third party image reference

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह प्रथम श्रेणी का मैच था. जिसमें नार्दन डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज जो कार्टर और ब्रेड हैप्टर ने  एक ही और में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बना डाले. इसमें से 2 छक्के नो बॉल पर लगाए.
वहीँ  विरोधी टीम सेंट्रल डिस्टिक के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक  के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसमें सबसे अधिक रन देने वाला गेंदबाज वे बन गए.
Image result for एक ही ओवर में बने 43 रन,  छह गेंदों पर छह छक्के और एक चौकाcredit: third party image reference

न्यूजीलैंड में खेले गए इस फर्स्ट क्लास मैच के एक ओवर में छह छक्के एक चौका और एक सिंगल रन लिया गया. इस मैच में नार्दन डिस्टिक के बल्लेबाज हैंपटन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वे  महज 5 रन पीछे रह गए और 95 रन पर आउट हो गए. जबकि उनके साथी बल्लेबाज कार्टन  ने शतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों की खूबसूरत पारियों की वजह से डिस्ट्रिक्ट निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. बाद में यह मैच नार्दन डिस्ट्रिक्ट में 25 रनों से जीत लिया.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.