BREAKING NEWS

Contact

Friday, November 9, 2018

These are the world's most expensive shoes, listening to the price will fly your senses : ये हैं दुनिया के सबसे महंगे जूते, कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके


दोस्तों आपने जूते  देखे भी होंगे, खरीदे भी होंगे और  पहने  भी होंगे. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जूतों की कीमत करोड़ों  और अरबों में भी हो सकती है. सुनने में निश्चित रूप से यह बहुत ही आश्चर्यजनक लगता है. लेकिन वास्तव में दोस्तो ऐसा है भी.
credit: third party image reference


जानकारी मिली है की  दुनिया में एक ऐसा जूता  है जिसकी कीमत अच्छों अच्छों के होश उड़ा देती है. कुछ दिनों पहले ही दुबई में इस सबसे महंगे जूते की जोड़ी को लांच किया गया. इस जूते की जोड़ी की कीमत करीब 17 मिलीयन अमेरिकी डॉलर बताई गई है. जो की  भारतीय मुद्रा के अनुसार यदि हम देखें तो करीब एक अरब 220000000 इसकी कीमत होगी. जो वास्तव में बहुत ही अविश्वसनीय एवं आश्चर्यजनक कीमत लग रही है.
credit: third party image reference

फिर सवाल यह उठता है कि इस जूते में ऐसी क्या खास बात है कि इसकी इतनी अधिक कीमत रखी गई है. सामान्य रूप से  एक कहावत है क्या इस जूते में हीरे लगे हुए हैं?  जो इतनी अधिक कीमत है. तो  वास्तव में दोस्तों इस जूते की जोड़ी में हीरे लगे हुए हैं. और असली सोने से बने लग्जरी डिजाइन भी हैं.  
credit: third party image reference

एक  नहीं  बल्कि ऐसे अनेक हीरे इन जूतों की जोड़ियों में लगे हुए हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा जूता बताया जा रहा है. इससे पहले डा डेबी ऊंची एड़ी के जूते सबसे महंगे थे, जिनकी  कीमत थी 15 पॉइंट 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर. जो की सबसे महंगे जूते माने जा रहे थे. लेकिन  जब से ये  जूते लांच हुए हैं यह सबसे महंगे जूते बताए  जा रहे हैं.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.