दोस्तों आपने जूते देखे भी होंगे, खरीदे भी होंगे और पहने भी होंगे. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जूतों की कीमत करोड़ों और अरबों में भी हो सकती है. सुनने में निश्चित रूप से यह बहुत ही आश्चर्यजनक लगता है. लेकिन वास्तव में दोस्तो ऐसा है भी.
जानकारी मिली है की दुनिया में एक ऐसा जूता है जिसकी कीमत अच्छों अच्छों के होश उड़ा देती है. कुछ दिनों पहले ही दुबई में इस सबसे महंगे जूते की जोड़ी को लांच किया गया. इस जूते की जोड़ी की कीमत करीब 17 मिलीयन अमेरिकी डॉलर बताई गई है. जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार यदि हम देखें तो करीब एक अरब 220000000 इसकी कीमत होगी. जो वास्तव में बहुत ही अविश्वसनीय एवं आश्चर्यजनक कीमत लग रही है.
फिर सवाल यह उठता है कि इस जूते में ऐसी क्या खास बात है कि इसकी इतनी अधिक कीमत रखी गई है. सामान्य रूप से एक कहावत है क्या इस जूते में हीरे लगे हुए हैं? जो इतनी अधिक कीमत है. तो वास्तव में दोस्तों इस जूते की जोड़ी में हीरे लगे हुए हैं. और असली सोने से बने लग्जरी डिजाइन भी हैं.
एक नहीं बल्कि ऐसे अनेक हीरे इन जूतों की जोड़ियों में लगे हुए हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा जूता बताया जा रहा है. इससे पहले डा डेबी ऊंची एड़ी के जूते सबसे महंगे थे, जिनकी कीमत थी 15 पॉइंट 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर. जो की सबसे महंगे जूते माने जा रहे थे. लेकिन जब से ये जूते लांच हुए हैं यह सबसे महंगे जूते बताए जा रहे हैं.
Post a Comment