दीपावली पर हर कोई पूजा करता है. लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है. निश्चित रूप से दीपावली अंधकार को दूर करने का प्रकाश को फैलाने का त्योहार है. सभी सदैव चाहते हैं की पूरे वर्ष उनके ऊपर माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता बनी रहे और सभी लोग महालक्ष्मी को अपने घर में बसाना चाहते हैं.
credit: third party image reference
इसके लिए आपको कुछ उपाय अपने घर में करने होते हैं. इस बार दीपावली का जब पूजन करें तो घर में जो पूजा स्थल हो या मंदिर हो, वहां पर कुछ चीजें आप जरूर रखें. उन चीजों को आप रखेंगे तो निश्चित रूप से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगी. वे चीजें ये हैं.
जैसे कि मां लक्ष्मी के साथ साथ पूजा स्थल पर भगवान कुबेर की मूर्ति भी स्थापित करें. इससे आपको बहुत लाभ होगा. क्योंकि कुबेर धन के स्वामी हैं. अत: उनकी पूजा भी होनी चाहिए.
credit: third party image reference
पूजा स्थल पर एक छोटा नारियल भी रखें. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. श्रीफल पूजा में होना बहुत जरूरी है.
पूजा स्थल पर एक कोडी भी रखें. कोडी चुकी समुद्र से निकलती है. देवी लक्ष्मी का जन्म भी समुद्र से हुआ है. इसलिए कोडी पर देवी लक्ष्मी तुरंत आकर्षित होती है.
पूजा स्थल पर एक छोटा ही सही लेकिन शंख जरूर रखें. शंख चमत्कारी होते हैं. धन को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पूजा स्थल पर शंख का होना अनिवार्य है. आपने मंदिरों में देखा होगा वहां पर शंख होते हैं.
credit: third party image reference
कमल गट्टा जरूर रखें. कमल गट्टा रखने से भी महालक्ष्मी उस पर बहुत जल्दी प्रसन्न होती है. और कमल के पुष्प की माला को मां लक्ष्मी को पहनना बहुत अधिक पसंद है.
Post a Comment