आजकल शादियों का दौर जबरदस्त चल रहा है. सिनेमा जगत के स्टार शादियां कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हाल ही में हुई है. प्रियंका चोपड़ा शादी कर रही है.
बहुत चर्चित रहने वाली स्टार राखी सावंत भी जल्दी शादी करने वाली है. उन्होंने शादी के लिए अपना कार्ड भी छुपा लिया है. जिसे सोशल मिडिया पर अपलोड भी कर दिया है. राखी सावंत जिसके साथ शादी कर रही है उनका नाम है दीपक कलाल.
संभवत इसी साल के दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में राखी सावंत दीपक कलाल से शादी करने वाली है. हालाँकि यह कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह की चर्चा चल रही है उसके आधार पर अनुमान यही निकल रहा है.
वैसे दीपक कलाल राखी को लेकर हमेशा अनेक तरह की पोस्ट शेयर करते रहते हैं. खबर यह भी है कि राखी सावंत भारत में नहीं बल्कि विदेश में शादी करेंगी. और वह भी लन्दन में.
अभी राखी सावंत रानी चटर्जी और रितेश पांडे की भोजपुरी फिल्म ‘रानी वेड्स राजा’ एल्बम के लॉन्च पर डांस करते हुई नजर आई. उन्होंने खूब ठुमके लगाए. राखी ने कहा- रानी चटर्जी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं अक्सर इसकी फिल्में देखती रहती हूं. मुझे इसकी फिल्में एवं उसका काम बहुत अच्छा लगता है.
मैं रानी को कई वर्षों से जानती हूं. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. मैं लोगों से भी यह अपील करूंगी कि वे भी इस फिल्म को जरूर देखने जाए. खूबसूरती के साथ बहुत बेहतर काम किया है रानी ने इसमें.
Post a Comment