फिल्मी सितारों के शौक भी अजीबोगरीब होते हैं. कई बार तो इस तरह के शौक होते हैं उनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. अक्सर फिल्मी सितारों को जानवर पालने का बहुत शौक होता है. वे अपने जानवरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हुए दिखाई देते हैं.

अमेरिका की बहुत ही प्रसिद्ध एक्ट्रेस और सिंगर एरियाना ग्रांडे ने एक सूअर पाल रखा है और सूअर से वह बेइंतहा प्यार करती है. यह जानकर निश्चित रूप से आप अचंभित होंगे की एरीयाना ग्रांडे इस सूअर को अपने पति से भी अधिक प्यार करती है.

कुछ महीने पहले ही एरियाना ग्रांडे ने अमेरिका के कॉमेडियन और एक्टर पेट डेविडसन से सगाई की थी. डेविडसन ने एरियाना को एक सूअर का छोटा सा बच्चा उपहार में दिया था. सगाई के कुछ दिनों बाद ही डेविडसन और एरियाना के बीच में कुछ अनबन हो गई. इसके बाद दोनों ने सगाई तोड़ दी. सगाई तोड़ने के बाद एरीयाना ने डेविडसन को सगाई का सारा सामान लोटा दिया. यहां तक कि 6800000 की अंगूठी भी उन्होंने वापस कर दी. लेकिन एरियाना ने सूअर के छोटे बच्चे को वापस नहीं किया.

वह अपनी सूअर के छोटे से बच्चे को बेइंतहा प्यार करती है. यहां तक कि वह बिस्तर में अपने साथ लेकर उसे सोती है. एक पल भी उसे दूर नहीं करती है.
Post a Comment