फिल्मी सितारों के शौक भी अजीबोगरीब होते हैं. कई बार तो इस तरह के शौक होते हैं उनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. अक्सर फिल्मी सितारों को जानवर पालने का बहुत शौक होता है. वे अपने जानवरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हुए दिखाई देते हैं.
credit: third party image reference
अमेरिका की बहुत ही प्रसिद्ध एक्ट्रेस और सिंगर एरियाना ग्रांडे ने एक सूअर पाल रखा है और सूअर से वह बेइंतहा प्यार करती है. यह जानकर निश्चित रूप से आप अचंभित होंगे की एरीयाना ग्रांडे इस सूअर को अपने पति से भी अधिक प्यार करती है.
credit: third party image reference
कुछ महीने पहले ही एरियाना ग्रांडे ने अमेरिका के कॉमेडियन और एक्टर पेट डेविडसन से सगाई की थी. डेविडसन ने एरियाना को एक सूअर का छोटा सा बच्चा उपहार में दिया था. सगाई के कुछ दिनों बाद ही डेविडसन और एरियाना के बीच में कुछ अनबन हो गई. इसके बाद दोनों ने सगाई तोड़ दी. सगाई तोड़ने के बाद एरीयाना ने डेविडसन को सगाई का सारा सामान लोटा दिया. यहां तक कि 6800000 की अंगूठी भी उन्होंने वापस कर दी. लेकिन एरियाना ने सूअर के छोटे बच्चे को वापस नहीं किया.
credit: third party image reference
वह अपनी सूअर के छोटे से बच्चे को बेइंतहा प्यार करती है. यहां तक कि वह बिस्तर में अपने साथ लेकर उसे सोती है. एक पल भी उसे दूर नहीं करती है.
Post a Comment