दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं जो हमें तस्वीर लगती नहीं है. लगता है जैसे कि वास्तविक चित्र हो या यह तस्वीर खींचने वाले या बनाने वाले की कलाकारी पर निर्भर करता है, की वह कितनी कमाल की कलाकारी करता है. निश्चित रूप से इस तरह की तस्वीरें देख कर हम कई बार भ्रम में पड़ जाते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही विशेष तस्वीरें दिखाते हैं.
इस तस्वीर को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे कि यह कोई पानी का तालाब या पोड हो और यहां पर दरियाई घोड़े दे तैर रहे हों. वास्तव में ऐसा नहीं है. यह एक सड़क है. उस सड़क के ऊपर दरियाई घोड़ों के चित्र बनाए गए हैं.
यह देखिए दूसरी तस्वीर कमाल की तस्वीर. आपको इस तस्वीर में ऐसा प्रतीत होगा जैसे की यह व्यक्ति इस दीवार को तोड़ कर के इस में से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है. जबकि यह दीवार में ही बनाया गया पत्थर का एक व्यक्ति है. लेकिन बनाने वाले ने अपनी गजब की कलाकारी की है, ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे की दीवार के बाहर निकल रहा यह व्यक्ति.
यह देखिए एक और कमाल की और गजब की तस्वीर. इस तस्वीर में आप देखिए आपको गजब की कलाकारी दिखाई देगी. इसमें 4 तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में यह व्यक्ति निकलने का थोड़ा प्रयास करता है. दूसरी में अधिक निकलता है. तीसरी में काफी अधिक निकल जाता है और चौथी में उससे निकल कर के बाहर खड़ा हो जाता है. यह भी कमाल की और गजब की तस्वीर है और आपको बता दें कि यह सब वास्तविक नहीं हैं, सिर्फ तस्वीर हैं.
Post a Comment