दोस्तों आज धनतेरस है. दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत आज से हो गई है. विशेष रूप से धनतेरस को लोग नई चीजें खरीदते हैं. लेकिन कौन कौन सी पांच चीजें हैं जो आप खरीदेंगे तो निश्चित रूप से आपके घर में लक्ष्मी जी का निवास होगा.
बहुत सारे लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है. आज हम आपको बताते हैं वे पांच चीजें, जिनको यदि आप इस दीपावली पर खरीदेंगे तो निश्चित रूप से आपके घर में खूब धन की बरसात होगी और दीपावली भी बड़ी शुभ और मंगलमय होगी.
धनिया का बीज
धनतेरस के दिन धनिया खरीदना बहुत शुभ होता है. विशेष रूप से उसका बीज खरीदे, बजाय पिसे हुए के.
झाड़ू
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस अवसर पर आप झाड़ू खरीद के अपने घर की सफाई कर सकते हैं. कूड़ा कचरा घर से बहार करेंगे तो लक्ष्मी का आगमन आसानी से हो सकता है.
बर्तन
बर्तन खरीदने का रिवाज भी धनतेरस पर बहुत अधिक है. लेकिन बर्तन खरीदते हुए एक चीज का ध्यान रखें. कोशिश हो तो स्टील के ही खरीदें. बर्तन छोटे मुंह वाले न खरीदें और दूसरा जालीदार बर्तन न खरीदे. बाकी तरह के बर्तन खरीदेंगे तो निश्चित रूप से धनतेरस पर आपको बहुत बड़ा लाभ होगा.
चांदी के सिक्के
चांदी के सिक्के धनतेरस वाले दिन खरीदने पर निश्चित रूप से धनतेरस एवं दीपावली उनके लिए बहुत शुभ होती है और लक्ष्मी का पूजन भी चांदी के सिक्कों के माध्यम से लोग करते हैं. लेकिन ध्यान रहे चांदी के सिक्के आप 50 ग्राम से अधिक वजन के न खरीदे. इससे कम वजन के खरीदेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.
गोमती चक्र
धनतेरस को यह बहुत शुभ संयोग बन रहा है, की जो भी गोमती चक्र खरीदेगा उसके लिए दीपावली पर महालक्ष्मी की कृपा अत्यधिक होने की संभावना पैदा हो रही है. गोमती चक्र बाजार से जरूर खरीदें और गोमती चक्र कम से कम आपको पांच खरीदने होंगे. इससे कम नहीं. गोमती चक्र कोई बहुत महंगे भी नहीं आते हैं.
Post a Comment