इन दिनों आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की चर्चा जोरों पर चल रही है. फिल्म की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले लोगों को जबरदस्त प्रतीक्षा थी और लोगों को पूरी पूरी उम्मीद थी कि है फिल्म जबरदस्त सुपर डुपर हिट होने वाली है.
निश्चित रूप से बहुत बड़ी लागत से बनी हुई इस फिल्म के प्रति ऐसी संभावना भी बनती है. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रति लोगों की नकारात्मक टिप्पणी आ रही है. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि है फिल्म फ्लॉप हो रही है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतनी अच्छी है यह फिल्म बन नहीं पाई.
फिल्म में बहुत सारी कमियां रह गई. हाल ही में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के बारे में शाहरुख खान से बातचीत की तो उन्होंने कहा -मैं इसके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए की नहीं कहना चाहिए. लेकिन मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के प्रति लोगों का रुझान नकारात्मक है.
कोई भी फिल्म बुरी भी हो सकती है और अच्छी भी हो सकती है. हम में से कोई यह नहीं कह सकता की दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म हमने बनाई है. मिस्टर बच्चन और आमिर खान ने सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शाहरुख खान ने आगे कहा - ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान अच्छी फिल्म है. आमिर खान को मैं 20 सालों से जानता हूं. वे जितनी मेहनत अपने कैरेक्टर के लिए करते हैं संभवत फिल्म इंडस्ट्री में इतनी मेहनत करने वाला कोई दूसरा कलाकार नहीं है.
इस उम्र में भी बहुत अधिक मेहनत करते हैं आमिर. इसलिए तारीफ के काबिल हैं वे. हालाँकि दर्शक, दर्शक है. उनको यह फिल्म पसंद नहीं आई तो नहीं आई. इस पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है. लेकिन फिर भी फिल्म को उनकी मेहनत को देखना चाहिए. महसूस करना चाहिए.
Post a Comment