टीवी पर बहुत सारे रियलिटी शो आपने देखे होंगे. जब शो चलते रहते हैं तो उस समय अनेक तरह की घटनाएं हो जाती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं कि इन घटनाओं के होने के बाद भी अपनी परफॉर्मेस जारी रखते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परफॉर्मेंस को रोक देते हैं.
हैरान करने वाली घटना सामने यह आई है की ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ के एक एपिसोड के दौरान जब एक प्रतिभागी जिनका नाम तमन्ना शर्मा है, वह परफॉर्मेंस कर रही थी. उसी समय डांस करते हुए उनके ब्लाउज का पीछे से हुक टूट गया. उनकी ड्रेस उनकी बॉडी से स्लीप होने लगी. तमन्ना को भी यह एहसास तुरन्त हो गया था की ब्लाउज अब निकलने वाला है.

लेकिन वह घबराई नहीं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा. यहां तक कि उन्होंने ब्लाउज को मैंनेज भी किया. ब्लाउज बॉडी से स्लीप जरूर हुआ था लेकिन निकलने नहीं दिया. तमन्ना ने बड़ी खूबसूरती के साथ स्टेज पर डांस करते हुए ब्लाउज को मैंनेज किया.

तमन्ना जिस गाने पर डांस कर रही थी वह गाना था- कुंडी मत खड़काओ राजा’. यह गब्बर फिल्म का गाना था. तमन्ना ने बड़ी मुश्किल से अपने आप को स्टेज पर मैनेज किया. जब लोगों को यह बात पता लगी तो उन्होंने तमन्ना की खूब तारीफ की. इसमें कोई शक नहीं तमन्ना ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने आप को संभाले रखा.
Post a Comment