दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती है. कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिन्हें हम पहली बार देखते हैं तो उनकी वास्तविकता को पहचान जाते हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिनकी वास्तविक को हम पहली बार में नहीं पहचान पाते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जो निश्चित रूप से आपको हैरान कर देंगी.
यह देखीए पहली तस्वीर. ऐसा मुर्गा तो आपने पहले कभी देखा ही नहीं होगा. दोनों तरफ मुंह है इसका. है न कमाल की तस्वीर.
यह देखीए एक और तस्वीर. चाय पीने वाले कप में भी पेड़ उगाया जा सकता है और उसके पास खड़ा हुआ है एक व्यक्ति. और ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर दौड़ रहा है. कमाल की ओर गजब की कलाकारी है यह.
यह देखिए एक और तस्वीर. यह पपीता का पेड़ है. इस पर एक पपीता पक गया है, लेकिन जब काटा तो अंदर से पपीते के बजाय कुछ और ही निकल रहा है. तरबूज तो नहीं है यह? या फिर कुछ और ही है. गंभीरता से देखिए इस तस्वीर को. कुछ समझ जाए तो जरूर बताइए. लेकिन है बड़ी कमाल की तस्वीर.
Post a Comment