दोस्तों नमस्कार. लड़कों की तुलना में अक्सर लड़कियां खूबसूरत होती हैं. लड़कियों की आंखें तो और भी खूबसूरत होती है. लड़कियों की आंखें इतनी खूबसूरत होती है की अनेक तरह की उपमाएं उनकी आंखों के लिए दी जाती हैं.
credit: third party image reference
आपने बहुत खूबसूरत आंखों वाली लड़की देखी होगी. लेकिन क्या आपने कोई ऐसी लड़की देखी है जिसकी दोनों आंखें अलग अलग रंग की हो. संभवत नहीं देखी होगी. आइए आज हम आपको दिखाते हैं. एक ऐसी मॉडल की आंखें जिसकी दोनों आंखें अलग अलग रंग की है.
credit: third party image reference
अमेरिका की यह मॉडल केलिफोर्निया में रहती है. इस मॉडल की तस्वीरें जबरदस्त चर्चित हो रही है आजकल सोशल मीडिया पर. इस मॉडल का नाम है सारा मेटडेनियल. इसकी दोनों आँखे अलग अलग रंग की है.
सारा की एक आंख जहां पीले रंग की है तो दूसरी आंख हल्के नीले रंग की है. जो भी इन्हें देख रहा है उसको आश्चर्य होता है कि यह कैसे हो रहा है. अक्सर किसी व्यक्ति की आंख नीले रंग की या पीले रंग की होती तो है लेकिन दोनों ही आंखें होती है. दोनों आंखें एक जैसे रंग की होती है.
credit: third party image reference
लेकिन यहां तो कमाल है की दोनों आंखें अलग अलग रंग की हैं. आपको बता दें कि सारा की उम्र मात्र अभी 20 वर्ष है. अब हम बताते हैं इसकी वजह क्या है. सारा की दोनों आंखों का रंग अलग अलग है. इन दोनों आंखों के खूबसूरत और अलग रंग होने के कारण सारा को दुनिया भर में अलग पहचान मिल चुकी है.
Post a Comment