दोस्तों हर जगह पर परंपरा एवं रीति रिवाज अलग अलग तरह के होते हैं. कुछ जगह पर तो ऐसी ऐसी परंपराएं होती हैं, जिनके बारे में जानकर करके निश्चित रूप से हम अचंभित हो जाते हैं. ऐसी ही एक परंपरा के बारे में आज हम आपको बताते हैं.
जिसके बारे में सुनकर निश्चित रूप से आप अचंभित हो जायेंगे. यह परंपरा है कि यहां पर शादी से पहले लड़कियों को सिर मुंडवाना पड़ता है. निश्चित रूप से अपने आप में एक हैरान करने वाली परंपरा है यह. लेकिन पुरानी पीढ़ियों से चल रही है इस परंपरा को नए लोग भी निभा रहे हैं.
credit: third party image reference
एक ऐसी आदिवासी जनजाति के बारे में बता रहे हैं, जो यह परंपरा निभाना अनिवार्य मानती है. इस आदिवासी जनजाति का नाम है – बोराना.बोराना जनजाति की लड़कियों को शादी से पूर्व ही सर मुंडवाना पड़ता है. यह साउथ अफ्रीका के इथोपिया और सोमालिया में पाई जाती है.
credit: third party image reference
एक बात यह भी है की शादी से पूर्व यहाँ की लड़कियां अक्सर अपने बाल नहीं कटवाते हैं. तो लंबे लंबे बाल इनको रखने पड़ते हैं और जब शादी होती है तो शादी से तुरंत पूर्व इन्हें अपने बाल कटवाने पडते हैं. गंजा होना पड़ता है.
credit: third party image reference
यह परंपरा इनके यहां सदियों से चली आ रही है. इस परंपरा के पीछे मान्यता है की यदि लड़कियों सिर मुंडवाएगी तो निश्चित रूप से उन्हें अच्छा पति मिलेगा. इसलिए अच्छे वर की, अच्छे पति की कामना में यहां की लड़कियां गंजी होती हैं.
Post a Comment