कुछ अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए मशहूर है भूमि पेडणेकर. लेकिन भूमि पेडणेकर अभी तक सिंगल है. हाल ही में कॉफी विद करण शो में जब उनसे सवाल पूछा गया की वे किससे क्रैश हैं और किसके साथ डेट करना चाहती है. तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया.
इस एपिसोड में राजकुमार राव भी उनके साथ में थे. उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में खुल कर बताया. भूमि पेडणेकर से पूछा गया कि किस को डेट करना चाहती है तो भूमि पेडणेकर ने कहा कि मैं अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली को डेट करना चाहती हूं.
credit: third party image reference
मैं अनुष्का शर्मा से विराट कोहली को चुराना चाहती है. इसके बाद करण जोहर ने भूमि से पूछा अगर आपको मौका मिले तो आप किस एक्ट्रेस के पति को डेट करना चाहती है, तो उसने कहा मैं प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जॉन्स को डेट करना चाहती हूँ. वह सच में बहुत शानदार है और बहुत ही खूबसूरत गाना भी गाते हैं.
credit: third party image reference
Post a Comment