पिछले साल शादी हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बहुत चर्चित शादी रही. दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं. बॉलीवुड में नंबर एक की पोजिशन पर है इन दोनों. इन दोनों की चर्चा आते ही निश्चित रूप से खूबसूरती की चर्चा हो ही जाती है.
हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा धमाल मचा रही है. फिल्म नए साल पर लोगों को खूब एंटरटेनमेंट कर रही है. लोग सिनेमा घर में इसे देखने के लिए जा रहे हैं. इससे पता लगता है कि लोग रणवीर सिंह और सारा को बहुत पसंद कर रहे हैं.
रणवीर के अभिनय की खूब प्रशंसा की जा रही है. इस बीच रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को चीयरलीडर कहा है. शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली फिल्म है सिम्बा. निश्चित रूप से बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनी है. देखने वालों को खूब पसंद भी आ रही है.
दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है इस फिल्म को. इसी प्यार की वजह से दीपिका भी रणवीर को कहती है चीयर. रणवीर बदले में कहते हैं चीयरलीडर. इसके बाद गली ब्वॉय फिल्म में रणवीर सिंह काम कर रहे हैं. वह भी बस जल्द आने वाली है.
Post a Comment