BREAKING NEWS

Contact

Saturday, January 5, 2019

Sarah Ali Khan wants to date this actor but Mother forbids : सारा अली खान करना चाहती है इस एक्टर को डेट लेकिन माँ ने किया मना


नई भर्ती हीरोइनों में सारा अली खान का नाम आजकल जबरदस्त चल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिंबा जबरदस्त चर्चित  हो रही है. निश्चित रूप से रणवीर सिंह के साथ में उनकी जोड़ी बहुत ही खूबसूरत भी लग रही है.
Image result for सारा अली खान करना चाहती है इस एक्टर को डेट लेकिन माँ ने किया मनाcredit: third party image reference

नई फिल्मी हीरोइनों में सारा अली खान बहुत ही खूबसूरत और हॉट भी है. सारा अली खान ने एक बार कॉफी विद करण कार्यक्रम में यह कहा था की वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है. लेकिन सारा अली खान की मां अमृता ने ऐसा करने से मना कर दिया.
Related imagecredit: third party image reference

सारा अली खान ने बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू  कर लिया है. केदारनाथ के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है सिंबा. निश्चित रूप से सिंबा जबरदस्त चर्चित हो रही है.
दरअसल सारा अली खान की मां अमृता ने यह कहा कि सारा तुम्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. तुम जिस को भी पसंद कर सकती हो यह तुम्हारी मर्जी है. लेकिन फिर भी तुम्हें उसका भी इंतजार करना चाहिए. अर्थात जब तक कार्तिक आर्यन का कोई जवाब नहीं आता तब तक तुम इंतजार करो.
Image result for सारा अली खान करना चाहती है इस एक्टर को डेट लेकिन माँ ने किया मनाcredit: third party image reference

यही कारण है कि सारा अली खान अब किसी भी प्रकार की बात कार्तिक आर्यन को लेकर के  नहीं कर रही है. वैसे उससे पहले वह कई बार कार्तिक आर्यन को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुकी है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.