शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग स्थान हासिल किया है. निश्चित रूप से उन्हें किंग खान भी कहा जाता है. किंग खान कहने के पीछे यही कारण है कि उनका अभिनय, उनकी फिल्म, उनका रोमांस और उनकी जोड़ी लोग बहुत पसंद करते हैं.
फिल्मी पर्दे पर एक से एक लगातार सुपर डुपर हिट फिल्में उन्होंने दी है. लोगों ने खूब पसंद की है. लेकिन हाल ही में उनसे पूछा गया की वे अभिनय के अलावा निर्देशक भी बनना चाहते हैं क्या.
credit: third party image reference
उन्होंने कहा कि नहीं. मैं यह काम नहीं करना चाहता. शाहरुख खान अभी तक अनेक फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं और साथ ही साथ अनेक फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं. लेकिन निर्देशन के क्षेत्र में उन्होंने अभी कदम नहीं रखा है.
उन्होंने कहा कि यदि मैं निर्देशक बन जाऊंगा तो मेरे बहुत से दूसरे काम छूट जाएंगे. मेरा परिवार एवं निजी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए मैं निर्देशन नहीं करना चाहता. हालाँकि कि मैं अपने निर्देशकों की बहुत इज्जत करता हूं. मैं जानता हूं कि यह बहुत टफ काम है. मैं अभी इसके लिए परफेक्ट नहीं हूं.
Post a Comment