आज भी दुनिया में अनेक ऐसी परंपराएं हैं, जिनका निर्वहन लोग करते हैं. संभवत: उन परंपराओं को यदि आप सुनेंगे तो निश्चित रूप से हैरान हो जाएंगे. एक परंपरा ऐसी है जिसके अनुसार मां और बेटी एक ही पुरुष की पत्नी होती हैं.
credit: third party image reference
इस परंपरा को मानने वाली जनजाति बांग्लादेश के मंडी क्षेत्र में निवास करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस जनजाति में यह परंपरा काफी पुरानी है. यहां के लोगों की मान्यता है की यदि किसी महिला का पति बहुत ही कम उम्र में मर जाता है तो उसे अपने पति के परिवार में किसी कम उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करनी होती है.
credit: third party image reference
यदि उस महिला की कोई बेटी है तो उसका विवाह भी उसी मंडप में उस व्यक्ति के साथ हो जाता है. एक तरह से दोनों मां बेटियों का विवाह उनके पति और पिता से हो जाता है. इस तरह से एक ही पुरुष के साथ दोनों का विवाह हो जाता है.
credit: third party image reference
लोगों की मान्यता यह है की एक वही पुरुष इन दोनों को ठीक से रख सकता है. इन दोनों की देखरेख कर सकता है. दूसरा व्यक्ति इस जिम्मेदारी को ठीक से निर्वहन नहीं कर पायेगा. इसीलिए इन लोगों की मान्यता है कि एक ही पुरुष के साथ दोनों मां बेटियों की शादी कर दी जाती है और अंतत सारी जिम्मेदारी वही व्यक्ति उठाता है.
Post a Comment