आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. आपने बहुत सारी शादी अटेंड की होगी. अक्सर आपने देखा होगा घोड़ी पर चढ़कर आता है दूल्हा. शादी में एक पुरानी परंपरा भी है घोड़ी पर चढ़ाकर आने की. अच्छा भी लगता है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कोई दूल्हा घोड़ी या कार के बजाय रोड रोलर लेकर आ गया.
credit: third party image reference
जी हां आज हम आपको बताते हैं. यह मामला है पश्चिम बंगाल का. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक दूल्हा आर्क पात्रा अपनी दुल्हन को लेने के लिए रोड रोलर लेकर आ गया. ऐसा देखते हुए सभी मेहमान अचंभित हो गए.
credit: third party image reference
पात्र ने कहा इसके पीछे कारण यह है कि मैं अपनी शादी के समारोह को यादगार और अनोखा बनाना चाहता हूं. मैं एक कार लेके आ सकता था लेकिन यह बहुत सामान्य हो जाता. मैंने कुछ अलग और अनोखा बनाने के लिए रोड रोलर लाने का फैसला किया.
credit: third party image reference
इसके बाद उसकी होने वाली पत्नी अरुंधति से जब यह पूछा गया तो वह भी इस अनूठे और अनोखे विचार से सहमत हो गई. क्योंकि उसने अरुंधति से पहले ही इस बारे में चर्चा कर ली थी. इस तरह से आजकल शादियों में अनोखी प्रयोग करने की परंपरा बन गई है. लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या-क्या करते हैं.
Post a Comment