आपने बहुत महंगी महंगी गाड़ियों, मकानों यह दूसरी चीजों की कीमत सुनी होगी. ये सब बहुत महंगे होते हैं. क्या कभी आपने सुना है की कोई छिपकली ही करोड़ों की कीमत की हो सकती है.

जी हां आज हम आपको एक ऐसी ही दुर्लभ प्रजाति की छिपकली के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों है. निश्चित रूप से ही है यह असामान्य कीमत है. असल में यह छिपकली एक ऐसी दुर्लभ प्रजाति की है कि इसे हर रईस व्यक्ति खरीदना चाहता है.
इसलिए इसकी कीमत बहुत अधिक है. छिपकली का नाम टोको. इसका इस्तेमाल मर्दानी ताकत बढ़ाने के लिए दवाओं के निर्माण में होता है. इस कारण से भी इन छिपकलियों की कीमत 2 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
यह एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली है. इसके मांस में नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की ताकत है. इनके कुछ लक्षण मौजूद होते हैं. और इसका उपयोग मर्दानी ताकत बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.

विशेष कर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इसकी बहुत अधिक मांग है. चीन में चाइनीज ट्रेडीशनल मेडिसिन में इसका उपयोग किया जाता है. इसी के कारण इसकी कीमत बहुत अधिक है.
Post a Comment