30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही थी. एक भगवाधारी महिला अपने हाथ में बंदूक लेकर महात्मा गांधी के चित्र पर गोली मारती है. हंसती है. यह तस्वीर जबरदस्त वायरल हो गई.
महात्मा गांधी को लोगों ने मार दिया. लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा है. बहुत सारे लोग उनके विचारों से सहमत है, बहुत सारे लोग सहमत भी हैं. महात्मा गांधी पूर्ण तह सत्य नहीं थे. इस बात से सहमत और असहमत दोनों हुआ जा सकता है. लेकिन यह बात सच है की महात्मा गांधी जैसा व्यक्तित्व सदियों में पैदा होता है.

करोड़ों अरबों की संख्या में आज भी ऐसे लोग हैं जो उनके विचारों पर उनके पद चिन्हों पर चल रहे हैं. हाल ही में एक भगवाधारी महिला ने हाथ में बंदूक लेकर महात्मा गांधी का सीना छलनी कर दिया है और उसके बाद वे हंस रही है. यह महिला है कौन?

इस महिला का नाम है पूजा शकुन पांडे. आपको बता दें कि इस महिला ने महात्मा गांधी के पुतले पर ठीक वैसे ही 3 गोलियां चलाई है जैसे कि नाथूराम गोडसे ने वास्तविक रूप से गांधी जी के ऊपर चलाई थी. उसके बाद पुतले पर कृत्रिम खून बहते हुए दिखाया गया है और इतना ही नहीं इस महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और फोटो भी शूट किया. बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वायरल हो गया और यह शर्मनाक हरकत 30 जनवरी यानी गांधी जयंती के मौके पर हुई.

Post a Comment