हर व्यक्ति पूर्ण नहीं होता है. किसी न किसी प्रकार की कमी उसमे होती है. लेकिन उसके बाद भी उसने मेहनत करने का जज्बा है, किसी लक्ष्य के लिए उतना ही प्रयास करता है तो निश्चित रूप से उसे वह काम मिलता है.
कैलिफोर्निया की मौली हिजिंस का एक हाथ नहीं है. नकली हाथ की मदद से मौली ने मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश लिया. बहुत सारे लोगों ने पहले उन्हें रोका. इस क्षेत्र में आप सफल नहीं हो पाएंगी. आपका एक हाथ नहीं है.

मौली लगातार प्रयास करती रही. मौली ने अपना एक हाथ सर्जिकल ऑपरेशन के जरिए बनवाया. मौली का दूसरा हाथ भी पूरा नहीं है. लेकिन इन सबके बावजूद मौली अज एक सफल और प्रसिद्ध मोडल है.

वह मॉडल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रेरित भी कर रही है. आज मौली को बहुत अधिक प्रसिद्धी ,इल गई है. अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती है. लोग उसे खूब देखते हैं. उसके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है. मौली ने एक कैप्शन में लिखा था अगर मैं किसी और के जैसी बनना चाहूँ तो यह बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं अपने जैसी बनू. मैं जैसी हूं वैसी ही रहूं. लोग मुझे उसी रूप में पसंद करें.
Post a Comment