अक्सर मां-बाप यह कल्पना करते हैं की उनका बच्चा गोरा हो, सुंदर हो, खूबसूरत हो. लेकिन क्या आपको यह पता है एक जगह ऐसी है जहां पर यदि गौर बच्चा पैदा हो जाए तो वहां पर मां बाप को सजा मिलती है.
credit: third party image reference
बहुत सारी जगह पर गर्भावस्था के दौरान मां को फल और इस तरह के मेवा खिलाए जाते हैं ताकि पैदा होने वाला बच्चा गोरा हो. लेकिन यहां तो उल्टा ही नियम है. हम जहां की बात कर रहे हैं वह जारवा नामक जनजाति के लोगों के यहां पर यह मान्यता है.
यहाँ गोरा बच्चा पैदा होगा तो उसे मार दिया जाएगा. यह जनजाति अंडमान मे रहती है. वहां के लोगों की मान्यता है की इस प्रजाति में अनेक वर्षों से यही परंपरा चली आ रही है. कोई भी गोरा बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है.
credit: third party image reference
इस समुदाय के लोगों में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. ज्यादातर वही लोग रहते हैं, जो पूर्व के निवासी हैं. ये लोग अंडमान ट्रंक रोड के नजदीक रहते हैं और ज्यादातर यह जंगलों में ही निवास करते हैं.
credit: third party image reference
यहां की परंपरा के अनुसार यदि बच्चे की मां विधवा हो जाए तो फिर उसका पिता किसी दूसरे समुदाय को उस बच्चे को दे देता है. उस स्त्री को वे एक तरह से स्वीकार नहीं करते हैं.
Post a Comment