अक्सर मां-बाप यह कल्पना करते हैं की उनका बच्चा गोरा हो, सुंदर हो, खूबसूरत हो. लेकिन क्या आपको यह पता है एक जगह ऐसी है जहां पर यदि गौर बच्चा पैदा हो जाए तो वहां पर मां बाप को सजा मिलती है.

बहुत सारी जगह पर गर्भावस्था के दौरान मां को फल और इस तरह के मेवा खिलाए जाते हैं ताकि पैदा होने वाला बच्चा गोरा हो. लेकिन यहां तो उल्टा ही नियम है. हम जहां की बात कर रहे हैं वह जारवा नामक जनजाति के लोगों के यहां पर यह मान्यता है.
यहाँ गोरा बच्चा पैदा होगा तो उसे मार दिया जाएगा. यह जनजाति अंडमान मे रहती है. वहां के लोगों की मान्यता है की इस प्रजाति में अनेक वर्षों से यही परंपरा चली आ रही है. कोई भी गोरा बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है.

इस समुदाय के लोगों में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. ज्यादातर वही लोग रहते हैं, जो पूर्व के निवासी हैं. ये लोग अंडमान ट्रंक रोड के नजदीक रहते हैं और ज्यादातर यह जंगलों में ही निवास करते हैं.

यहां की परंपरा के अनुसार यदि बच्चे की मां विधवा हो जाए तो फिर उसका पिता किसी दूसरे समुदाय को उस बच्चे को दे देता है. उस स्त्री को वे एक तरह से स्वीकार नहीं करते हैं.
Post a Comment