BREAKING NEWS

Contact

Saturday, January 5, 2019

What did Aamir Khan say about Bal Thackeray : बाला ठाकरे के बारे में आमिर खान ने यह क्या कह दिया


शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के ऊपर एक फिल्म बन रही है. यह  बायोपिक फिल्म है और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट आगे पीछे हो चुकी है.
Image result for बाला ठाकरे के बारे में आमिर खान ने यह क्या कह दियाcredit: third party image reference

हाल ही में इमरान हाशमी की फिल्म की रिलीज डेट भी काफी बदली गई. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का दबदबा हमेशा से रहा है और आज भी चल रहा है.
Image result for बाला ठाकरे के बारे में आमिर खान ने यह क्या कह दियाcredit: third party image reference

इसलिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धमकी दे डाली है कि जब उनकी फिल्म रिलीज होगी यानि बाल ठाकरे के ऊपर बनी हुई फिल्म रिलीज होगी तो कोई भी दूसरी फिल्म महाराष्ट्र में नहीं चलनी चाहिए यानि रिलीज नहीं होनी चाहिए.
शिवसेना की इस धमकी से सभी पफ़िल्मी प्रड्यूसर सहमे से लग रहे हैं. इधर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने इस मुद्दे पर एक नया रुख अपनाया है. आमिर खान ने कहा  महाराष्ट्र में बाल ठाकरे से बड़ा कोई स्टार नहीं है.
Image result for बाला ठाकरे के बारे में आमिर खान ने यह क्या कह दियाcredit: third party image reference


ऐसे में कोई भी निर्माता हमेशा अपना बिजनेस देखता है. सब लोग  बाल ठाकरे को देखना चाहेंगे. इसलिए कोई  निर्माता अपनी फिल्म रिलीज न करें. अब यह बात किस ओर इशारा करती है, यह तो आप समझ जाइए. क्योंकि  आमिर खान इतने सरल और सहज बात कहने वाले व्यक्ति नहीं है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.