कादर खान एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने विलेन से लेकर चरित्र अभिनेता एवं कॉमेडियन के अनेक रोल अभिनीत किए. लगभग ३०० से भी अधिक फिल्मों में काम करने वाले कादर खान के चाहने वालों की संख्या बहुत है.
credit: third party image reference
एक ज़माने में तो हर दूसरी या तीसरी फिल्म में कादर खान हुआ करते थे. कादर खान एक अभिनेता के साथ साथ एक लेखक भी थे. उन्होंने अनेक फिल्मे लिखी. उनकी लिखी हुई अनेक फिल्मे जबरदस्त हिट भी हुईं.
कादर खान ने सबसे अधिक फिल्मे गोविंदा के साथ की थी. इसलिए कादर खान का जाना गोविंदा को सबसे अधिक दुःख दे गया. गोविंदा की अनेक फिल्मों के डायलोग भी कादर खान ने लिखे थे. जो की बहुत ही फेमस हुए थे.
credit: third party image reference
निश्चित रूप से कादर का जाना एक बड़े अभिनेता का जाना है. जिसका अनेक लोगों को दुःख है. कादर खान कई दिनों से लम्बी बीमारी के शिकार थे. गोविंदा को इस बाद का बहुत दुःख है की वे अंतिम समय में उनसे मिल नहीं सके.
Post a Comment