BREAKING NEWS

Contact

Thursday, January 3, 2019

After the departure of Kader Khan, Rau Govinda : कादर खान के जाने के बाद फूट फूट कर रोए गोविंदा


कादर खान एक  ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने विलेन से लेकर चरित्र अभिनेता एवं कॉमेडियन के अनेक रोल अभिनीत किए. लगभग ३०० से भी अधिक फिल्मों में काम करने वाले कादर खान के चाहने वालों की संख्या बहुत है.
Image result for कादर खान के जाने के बाद फूट फूट कर रोए गोविंदाcredit: third party image reference

एक ज़माने में तो हर दूसरी या तीसरी फिल्म में कादर खान हुआ करते थे. कादर खान एक अभिनेता के साथ साथ एक लेखक भी थे. उन्होंने अनेक फिल्मे लिखी. उनकी लिखी हुई अनेक फिल्मे जबरदस्त हिट भी हुईं.
Image result for कादर खान के जाने के बाद गोविंदाcredit: third party image reference


कादर खान ने सबसे अधिक फिल्मे गोविंदा के साथ की थी. इसलिए कादर खान का जाना गोविंदा को सबसे अधिक दुःख दे गया. गोविंदा की अनेक फिल्मों के डायलोग भी कादर खान ने लिखे थे. जो की बहुत ही फेमस हुए थे.
Image result for कादर खान के जाने के बाद गोविंदाcredit: third party image reference

निश्चित रूप से कादर का जाना एक बड़े अभिनेता का जाना है. जिसका अनेक लोगों को दुःख है. कादर खान कई दिनों से लम्बी बीमारी के शिकार थे. गोविंदा को इस बाद का बहुत दुःख है की वे अंतिम समय में उनसे मिल नहीं सके.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.