बाजार में आप जाते हैं तो बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं. छोटी से छोटी लेकर बहुत बड़ी से बड़ी चीज. लेकिन क्या आपने सुना है बाजार में इंसान भी बिकते हैं. जी हां कुछ बाजार ऐसे भी होते हैं जहां पर दुल्हन बिकती है.
आपको एक कीमत उनकी देनी पड़ती है. अनोखा बाजार है यह. जहां पर दुल्हन की बिक्री होती है. आपको जानकर हैरानी होगी की बुलगारीया के स्टारा जागोर नाम की जगह में यह हो रहा है. यहाँ बाजार लगता है यह 3 साल में एक बार बाजार लगता है.
जहां पर कोई भी लड़का या दूल्हा अपनी मनपसंद की दुल्हन खरीद सकता है. लेकिन यह दुल्हन मिलती है सिर्फ दो साल के लिए और उसकी कीमत देनी पड़ती है.
इसके पीछे कारण यह है की बहुत सारे गरीब लोग अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते हैं तो वह यहां आकर बाजार में उन्हें एक तरह से बेचते हैं और मेले में आकर अन्य लोग उन्हें अपनी पत्नी बना देता है.
credit: third party image reference
अब यहां पर हर उम्र की लड़कियां मिलती है. कुछ दूल्हे यहां पर ऐसे भी होते हैं जो हमेशा के लिए उस लड़की को अपनी दुल्हन बना लेते हैं. इस बाजार में बहुत भीड़ होती है. हर 3 साल बाद लगने वाले इस बाजार में बहुत सारे लोग खरीदारी करने और बेचने के लिए आते हैं.
Post a Comment