14 फरवरी नजदीक आ रही है. 14 फरवरी यानि की प्रेम का दिवस. इस दिन या इसके आस पास लोग अपने चाहने वाले को प्रपोज करते हैं. अपने प्रेम का इजहार करते हैं. एक तरह से 7 फरवरी से 14 फरवरी तक एक सप्ताह होता है यह प्रेम का जश्न.
दिवस प्रेम का सप्ताह मनाया जाता है. प्रेम के लिए कोई उम्र निश्चित नहीं है. कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है. लोग अलग अलग तरीके से अपनी प्रेमिकाओं को अपने प्रेमी को प्रपोज करते हैं.
चीन में रहने वाले एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को एसे प्रपोज किया कि जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस व्यक्ति का नाम है फेंग. इस व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को 4500 डायपर संग प्रेम का प्रस्ताव रखा.
जब युवक को ज्ञात हुआ कि उसकी प्रेमिका प्रेग्नेंट है. तो उसने उसके समक्ष प्रेम का प्रस्ताव रखा. युवक ने अपने दोस्तों की सहायता से डायपर्स के बैग बड़े से दिल के आकार में सजाया. उसे देख कर प्रेम और शादी के लिए प्रार्थना की. उसके बाद उसकी प्रेमिका ने विवाह के लिए हां कर दी. एक तरह से उसका प्रपोज स्वीकार कर लिया.
Post a Comment