अक्सर आपने देखा होगा कि मंदिरों में हिंदू धर्म के मानने वाले लोग ही पूजा करते हैं. मस्जिद में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ही जाते हैं. लेकिन आपने कुछ जगह ऐसी देखी होगी जहां पर दोनों धर्मों के लोग जाते हैं.
लेकिन वह मजार हो सकती है, या कोई दूसरा स्थल हो सकता है. लेकिन मंदिर और मस्जिद में धर्म के अनुसार ही लोग जाते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसकी पूजा हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम लोग करते हैं.
और यह जगह कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश में ही मौजूद है. राजस्थान राज्य के भोपालगढ़ में बागोरिया गांव स्थित है. यहाँ एक मंदिर है. सबसे बड़ी बात यह है की पिछले 13 साल से ही नहीं बल्कि 13 पीढ़ियों से एक मुस्लिम परिवार यहां पर पूजा कर रहा है.
इस मंदिर में पूजा करने वाला यह मुस्लिम परिवार लगातार मंदिर में पूजा भी करता है और साथ ही साथ रोजा भी रखता है. उस व्यक्ति के लिए एक तरह से ईश्वर है, चाहे मंदिर में हो या मस्जिद में. उसकी उपासना करता है.
इस समय जो इस मंदिर में पूजा कर रहा है उसका नाम है जमालुद्दीन. वह पुजारी है इस मंदिर का. इस मंदिर की देखरेख इन्ही की कई पीढ़ियों से चला आ रहा है. यहां की विशेषता है की यह पुजारी को नवाज करने की और पूजा करने की दोनों की स्वतंत्रता है.
यहां तक कि वह जमालुद्दीन नवरात्रि के समय में आस पड़ोस में जाकर हवन और अनुष्ठान वगैरह भी करवाते हैं.
Post a Comment