शादी के बाद रणबीर सिंह लगातार काम करने में जुट गए हैं. एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करने में लगे हुए हैं. हाल ही में सिंबा फिल्म उनकी रिलीज हुई है. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.
2019 में रणवीर सिंह अनेक फिल्मों में नजर आएंगे. इस समय वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव के जीवन पर बनने वाली बायोपिक फिल्म 83 मैं काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने की संभावना है. कबीर खान का यह बड़ा प्रोजेक्ट 2017 में प्रारंभ हुआ था. पहले योजना यह थी की अप्रैल 2019 में इस फिल्म को रिलीज किया जाना है. लेकिन फिल्म की शूटिंग में देरी होने के कारण, इसे 1 साल आगे बढ़ा दिया.
इस समय रणवीर सिंह जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही गली बाय में व्यस्त है. गली ब्वॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. 83 एक ऐसी फिल्में है जिसमें रणवीर सिंह पहली बार क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म सिंबा का प्रमोशन जब करने आए थे रणवीर सिंह तब उन्होंने 83 को लेकर काफी चर्चा की थी.
Post a Comment