इस तरह के किस्से वैसे तो बहुत सारी जगह होते हैं. आपने सुने भी होंगे. एक लड़की ने एक एडिटिंग एप पर एक लड़के से दोस्ती की. डेटिंग एप्प में लड़का बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है और उसकी तस्वीर से उसकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.
फिर भी ऐसा लगता है जैसे वह 25 या 30 साल के करीब होगा. लेकिन जब लड़की उससे मिलने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने वाला लड़का 30 साल का नहीं बल्कि ९८ साल का बुड्ढा नजर आ रहा था.
अमेरिका के बोस्टन शहर में रहने वाली प्रिया अलीका एलियास ने ऐसा किया है. प्रिया ने इस डेट की पूरी कहानी को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. डेटिंग एप पर प्रोफाइल पढ़कर प्रिया को लगा जिस इंसान के साथ वह डेट करने की सोच रही है वह मात्र 30 साल का है.
लेकिन जैसे ही प्रिया डेट पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. प्रिया ने बताया कि उस शख्स ने डेटिंग एप पर अपनी तस्वीर साइड लुक से लगाई थी. जिससे वास्तव में उसकी उम्र का पता ही नहीं लग रहा था. इतना ही नहीं उसने प्रोफाइल पर अपनी उम्र के बारे में अपने पेज पर कुछ इस तरह की लाइन लिख रखी थी जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता था की है एक जवान लड़का है. लेकिन वहां जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही निकला.
credit: third party image reference
Post a Comment