आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई है. महंगाई के जमाने में एक शादी करके परिवार का पालन पोषण करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लेकिन आपने क्या कभी सुना है इस महंगाई के जमाने में भी कोई व्यक्ति एक नहीं बल्कि 3 शादियां करें और वहां पर इसी तरह की कुछ परंपरा हो.
आपको यह बात चौंका देगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जहां पर एक व्यक्ति लगभग 3 शादियां करता है. महाराष्ट्र के अंदर एक ऐसा ही गांव है. इस गांव की आबादी करीब 500 है.
हैरान करने वाली बात यह है कि यहां हर पुरुष की तीन पत्नियां हैं. इसके पीछे लोगों की मान्यता यह है की जितनी अधिक शादी होगी जीवन उतना ही अधिक सरल, सहज चलेगा.
पहले वाली पत्नी को किसी तरह का एतराज नहीं होता की उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. दूसरी वाली को बिल्कुल एतराज नहीं होता की उसका पति तीसरी शादी कर रहा है.
एक बड़ी समस्या यह पता लगी है की यहां पर पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है. जिसके चलते यहां के लोग तीन-तीन शादियां कर रहे हैं. पहली पत्नी गर्भवती हो जाती है तो घर के काम में सहारा देने के लिए दूसरी औरत की आवश्यकता होती है.
क्योंकि पानी बहुत दूर से लाना होता है. पुरुष दूसरे काम पर जाते हैं तो घर का काम कौन करे, पानी कौन लाए. इस परेशानी से बचने के लिए लोग अक्सर दो या तीन शादियां करते हैं.
Post a Comment