बॉलीवुड में आए दिन कुछ ना कुछ नए किस्से सुनने को मिलते ही रहते हैं. बीते दिनों से मी टू पर बॉलीवुड में खूब खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब तक कई स्थानों पर आरोप लग चुके हैं. इस लिस्ट में नाना पाटेकर, तनुश्री दत्ता से यह मी टू स्टार्ट हुआ था.
उसके बाद आलोक नाथ, विकास बहल, कैलाश खेर, पियूष मिश्रा, करीम मोरानी, अनु मलिक सहित अनेक फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए लोगों पर इल्जाम लग चुके हैं. अभी ताजा मामला सामने आया है की मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार हीरानी पर एक मामला लगा है.
पीके और संजू जैसी अलग हटके सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हीरानी की असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा है कि उनका शोषण किया है. उनका दावा है की संजू के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उन्होंने यानी कि राजकुमार हीरानी ने उन्हें खूब परेशान किया.
वहीं राजकुमार हीरानी ने अपने बचाव में इन सब बातों का खंडन किया. उनके वकील आनंद देसाई ने कहा-हमारे क्लाइंट पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है.
Post a Comment