आजकल मोनी राय जबरदस्त चर्चा में है. जब से वो टीवी से फिल्मों में आई है उसके बाद तो लगातार फैन फॉलोइंग, उसके चाहने वाले बढ़ गए हैं. मोनी राय अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाउनलोड जैसी ही करती हैं. वैसे ही तुरंत वायरल हो जाती है.
लोग भी देखते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मोनी राय की खूबसूरत और गजब की और अनोखी हॉट वाली तस्वीरें लोग बहुत पसंद करते हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों के माध्यम से मोनी राय स्पष्ट कर रही है की वह न्यू फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है.
निश्चित रूप से लगातार बेहतरीन फिल्में देने की कोशिश भी वह कर रही है. अक्षय कुमार के साथ में गोल्ड में काफी बेहतरीन काम किया उन्होंने. जिसकी वजह से उन्हें और भी फिल्मे मिल रही है. दूसरी फिल्मों में कितना अच्छा काम करती है यह तो वक्त ही बतायेगा. फिल्मों में लगातार काम करती रहे. हिंदी फिल्मों में जब तक आप बेहतरीन काम नहीं करोगे तब तक सफल नहीं हो सकते. क्योंकि आए दिन कोई ना कोई ड्रेस में आती रहती है.
Post a Comment