मूंछ दाढ़ी आना हारमोंस की वजह से होता है. पुरुषों को ही आती है. लेकिन आपने कुछ महिलाएं, कुछ लड़कियां ऐसी देखी होगी जिनके चेहरे पर हल्की हल्की मूंछ और दाढ़ी आ जाती है.
credit: third party image reference
एक सवाल है इसका कारण क्या है. दूसरी बात है ऐसा होता क्यों है और ऐसे कौन लोग हैं? ऐसी लड़की के बारे में बता रहे हैं जो 26 वर्ष की है. उसके चेहरे पर भी बड़ी-बड़ी दाढ़ी मूछ आती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस लड़की को अपनी दाढ़ी और मूंछ से बेहद लगाव है.
credit: third party image reference
वह सेविंग नहीं करती है. हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं उसका नाम है नोवा गैल्क्सिया. नोवा को पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी कि पीसीओएस नाम की भयंकर बीमारी से ग्रस्त है.
credit: third party image reference
नोवा अमेरिका की रहने वाली है. जब वह स्कूल में पढ़ती तो पहली बार इनको हल्की-हल्की मूंछ और दाढ़ी आई. उसके बाद तो लगातार इनके चेहरे पर पर मूंछ दाढ़ी आती रही. मूंछ आने लगी तो इनको पहली बार में बहुत अजीब लगने लगा.
तो इन्होंने डॉक्टरों को दिखाया. डॉ. ने बताया की आपको एक बीमारी है. जिसके कारण ऐसा हो रहा है. इसकी वजह से आपके चेहरे पर मूछ और दाढ़ी आती है.
Post a Comment