योगी सरकार एवं आरएसएस समर्थक लोग पिछले कई सालों से यह चिल्ला रहे हैं की गो सेवा करो. गो सेवा करना मात्र किसी एक धर्म के लोगों का काम नहीं है. बल्कि यह तो हर मनुष्य का काम है.
क्योंकि गाय तो एक पशु है. इसमें कोई शक नहीं उसमें बहुत सारे ऐसे तत्व होते हैं जो अन्य पशुओं में नहीं होते. उसका दूध, घी, गोमूत्र एवं गोबर बहुत ही अधिक उपयोगी होता है. क्या गाय की सेवा सिर्फ हिंदू को ही करना चाहिए. मुस्लिम नहीं कर सकते.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक मुसलमान ऐसा है जो 50 साल से बिना किसी स्वार्थ के गाय की सेवा कर रहा है. यह महाराष्ट्र का रहने वाला है. नाम है शेख शब्बीर मामू और आपको बता हल ही में पद्म श्री अवार्ड की सूची में शेख शब्बीर मामा को भी पदम श्री का अवार्ड मिलने जा रहा है, उसकी गो सेवा के कारण.
शब्बीर मामू अपनी 50 एकड़ जमीन में 175 गाय और बैल पल रहे हैं. जब मात्र 10 साल के थे तब से ही इनके पिता कि साथ में गौ सेवा में जुट गए थे. इनका पूरा परिवार गो सेवा करता है. छोटे से कस्बे में रहने वाले शेख शब्बीर मामू पदम श्री पुरस्कार की सूची में नाम आने के बाद काफी प्रसिद्ध हो गए हैं.

शब्बीर नहीं जानते कि यह पुरस्कार क्या है. इसका क्या महत्व है. वे सिर्फ इतना कहते हैं मैं लगातार गोसेवा कर रहा हूं यह उसी का पूण्य मुझे मिल रहा होगा.
Post a Comment