शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें व्यक्ति अनुशासन में रहता है. बहुत सारी उसकी स्वतंत्रता और आजादी एक तरह से समाप्त हो जाती है. ठीक ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह के साथ.

जब से उन्होंने दीपिका पादुकोण से शादी की है. वैसे तो अभी 2 महीने भी नहीं बीते हैं लेकिन धीरे धीरे रणवीर पर दीपिका पादुकोण का जादू चलने लग गया है. शादी के बंधन में बंधते ही रणवीर पर कई बंधन और लगा दिए हैं. रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका के सारे हुक्म सर आंखों पर रखते हैं.
कहना मानते हैं. रणवीर सिंह ने एक बार कहा था की वे अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से बहुत प्रेम करते हैं. पागलपन भी कहा जा सकता है इसे. क्योंकि वह दीपिका के साथ कुछ पल, कुछ मिनट बिताने के लिए भी बहुत दूर से उड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं.
रणवीर सिंह से ऐसे ही एक बार पूछा था की वे कौन सी तीन चीज है जो शादी के बाद नहीं कर सकते, तो रणवीर ने बताया पहला मैं घर से बाहर काफी देर तक नहीं रह सकता. दूसरा मैं बिना खाना खाए घर छोड़कर नहीं जा सकता और तीसरा मैं दीपिका का फोन मिस नहीं कर सकता.
Post a Comment