जबसे स्मार्टफोन आया है तब से सेल्फी का भूत जबरदस्त चढ गया है. विशेष रूप से लड़कियों पर सेल्फी का बहुत जबरदस्त चढ़ा हुआ है. जहां चाहे वहां पर, जैसा चाहे वैसा मुंह बना कर तुरंत वे सेल्फी ले लेती है.
इसमें भी कोई शक नहीं कि ऐसा ऐसा मुंह बनाती है जिसकी की कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता. ऐसा ऐसा चेहरा या ऐसा मुंह सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही बना सकती है. सबसे बड़ी बात यह की एक सेल्फी लेने के चक्कर में वे कई बार ऐसी जगह पर चली जाती है जहां पर जान को खतरा भी होता है.
एक लड़की को सेल्फी का खतरनाक भूत सवार हो गया. देखिए यह कैसी कैसी जगह पर सेल्फी ले रही है. आप देख लीजिए. हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं उसका नाम है एंजेला निकोलाऊ.
इस लड़की का शौक है खतरनाक जगह पर जाकर के सेल्फी लेना. आप इसको देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना खतरनाक काम कर रही है. एंजिला ऊंची ऊंची इमारतों पर जाकर सेल्फी लेती है. सोशल मीडिया पर डालती है और लोग इसे खूब पसंद करते हैं. मौत और जिंदगी का थोड़ा सा फासला होता है इसकी सेल्फी के बीच में.
Post a Comment