भूकंप से बचाव के लिए या वैसे भी लोगों लोग अपने घरों को मजबूत बनाने के लिए सीमेंट, कंक्रीट, लोहे के बहुत ताकतवर, मजबूत सरीय डालते हैं और मकान बनाते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि प्लास्टिक से भी घर बनाए जा सकते हैं.
प्लास्टिक से घर बनाने के पीछे कारण भी भूकंप से बचाव है. निश्चित रूप से यह एक बड़ी और अनोखी बात है. क्योंकि प्लास्टिक तो बहुत नाजुक, हल्का होता है, भूकंप उसे तो निश्चित रूप से गिरा देगा.
आज हम आपको बताते हैं ऐसी जगह जहां पर प्लास्टिक से घर बनाए जा रहे हैं. वह भी भूकंप से बचने के लिए. नाइजीरिया में प्लास्टिक की बोतलों से मिट्टी और कंकड़ भरकर मकान बना रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि 7 पॉइंट 3 की तीव्रता का भूकंप इन घरों को हिला भी नहीं सकता. इस घर को बनाने में एक तरह से लगभग 400000 का खर्च आता है. बताया जाता है नाइजीरिया में बीते 10 सालों से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.

ऐसे में युवाओं ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को नए तरीके से सही उपयोग करने के लिए यह तरीका ढूंढा है. साथ ही विशेष रूप से भूकंप से बचाव का भी एक संसाधन बताया है. क्योंकि प्लास्टिक की बोतल को गलने में 500 साल लग जाते हैं. इस तरह के घर को बनाने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसे कि ईट सीमेंट आदि से बनाए जाते हैं.
Post a Comment