बॉलीवुड में केदारनाथ से डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान आजकल सुर्खियों में है. सिंबा फिल्म भी उनकी जबरदस्त चर्चित हो रही है. सारा अली खान अपनी बेबाकी और सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण भी जानी जाती है.
उनके फैंस उनकी खूबसूरती, उनका लुक और उनकी अदाकारी को पसंद कर रहे हैं, स्टाइल के मामले में भी अपनी सौतेली मां करीना कपूर को भी टक्कर देती नजर आ रही है.
करीना कपूर और सारा अली खान के बीच में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग नजर आती है. दोनों को एक साथ अनेक कार्यक्रमों में भी देखा गया है. लेकिन करीना कपूर को लेकर सारा अली खान ने बड़ा खुलासा किया है.
सारा अली खान से पूछा गया की पू यानी करीना कपूर उनकी सौतेली मां है तो उन्हें कैसा लगता है. जवाब में सारा खिल खिलाकर हंसी और कहा कि वह करीना की बहुत बड़ी फैन है. सारा ने कहा कि करीना की फिल्म कभी खुशी कभी गम का पु वाला कैरेक्टर उन्हें बहुत पसंद है. सारा अली खान ने यह भी कहा की करीना मुझे कभी अलग समझती ही नहीं है. बल्कि बहुत प्यार करती है. एकदम जैसे की छोटी बहन की तरह मुझे रखती है.
Post a Comment