क्या आपने कोई ऐसी जगह सुनी है जहां पर सिर्फ महिलाएं ही महिलाएं हो या फिर वहां पर पुरुषों के आने पर प्रतिबंध लगा हो. आइए आज हम आपको ऐसे ही गांव के बारे में बताते हैं. जहां पर महिलाएं बहुत अधिक मात्रा में रहती हैं और यहाँ पुरुषों की नो एंट्री है.
credit: third party image reference
केन्या की राजधानी नैरोबी के पास में एक गांव है. जिसका नाम है उमोजा. इस गांव में कोई भी पुरुष एंट्री नहीं ले सकता. क्योंकि इस गांव में पुरुषों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है. यहाँ पर केवल महिलाएं ही रहती हैं.
credit: third party image reference
हां दूसरे गांव की, दूसरी जगह की महिलाएं भी यहां आकर के बस सकती है. हां यहां पर इतनी स्वतंत्रता है की कोई पुरुष आ तो सकता है लेकिन सिर्फ दिन में. रत में नहीं रुक सकता. इन महिलाओं के जो भी बच्चे हैं या पति हैं कहने का मतलब जो पुरुष है वह सिर्फ दिन में आते हैं और रात में अन्यत्र जगहरहते हैं.
credit: third party image reference
हालांकि कुछ पुरुषों ने यहां पर आने की कोशिश की थी लेकिन महिलाओं ने उनको यहां से भगा दिया. यहां की महिलाएं ज्वेलरी बनाकर उन्हें बेचने का काम करती हैं. इस गांव में एक स्कूल में खोला गया है. जहां पर कोई भी बच्चा आ करके पढ़ सकता है.
Post a Comment