BREAKING NEWS

Contact

Monday, January 14, 2019

Draupati had concealed this truth from the Pandavas : द्रोपदी ने पांडवों से यह सच छुपाया था


द्रोपदी एक व्यक्ति से करती थी सबसे अधिक प्यार. महाभारत तो आपने सुनी होगी, देखी होगी या पढ़ी  होगी. निश्चित रूप से बहुत बड़ा महाकाव्य है महाभारत. इसकी अनेक घटनाएं एवं  कहानियां ऐसी है जिसे आज भी बहुत सारे लोग परिचित नहीं है.
Image result for द्रोपदी ने पांडवों से यह सच छुपाया थाcredit: third party image reference


यह तो सभी जानते हैं कि द्रोपदी  का विवाह पांचों पांडवों से हुआ था. लेकिन पांचों पांडवों में एक व्यक्ति ऐसा था जिसे द्रोपदी  सबसे अधिक प्रेम करती थी. क्योंकि उन्होंने कृष्ण  की पत्नी से एक बार बताया था की पांचों में वे  सबसे अधिक एक से प्रेम करती हैं.
Related imagecredit: third party image reference

द्रोपदी  ने कहा था वह महाशक्तिशाली है. बलशाली है. और सबसे अलग है. उसका नाम है भीम. द्रोपदी ने भीम को सबसे अधिक प्रेम करने का कारण क्या था यह भी बताया. द्रोपदी ने कहा कि चीरहरण के वक्त एक मात्र भी ही  थे जिन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
Image result for द्रोपदी ने पांडवों से यह सच छुपाया थाcredit: third party image reference

शेष पांडव चुप चुप बैठे हुए थे. महाभारत के युद्ध में दुशासन के खून  से द्रोपदी  ने केश धोए थे. वह भीम ने ही लाकर दिया था और दुर्योधन की जंघा तोड़ी थी. ये दोनों काम भीम ने ही किए थे. यही कारण था द्रौपदी भीम को सबसे अधिक प्रेम करती थी. वह बात अलग है वह अर्जुन को प्राथमिकता देती थी.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.