आमिर खान की बहुत सारी फिल्में आपने देखी होंगी. कुछ हटके फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध है आमिर. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी आमिर खान को जाना जाता है. आमिर खान साल में एक या दो फिल्में बनाते हैं लेकिन बेहद अलग और हटके और हिट फिल्म बनाते हैं.
हाल ही में पता चला है कि आमिर खान का बेटा जुनैद अब जल्द ही फिल्मों में आने वाला है. जुनेद जिनके अपोजिट या जिनके साथ आ रहा है वह भी एक बड़े फिल्म स्टार की बेटी है. उस लड़की का नाम है मुस्कान.
credit: third party image reference
मुस्कान की तस्वीरों को देखेंगे तो आप निश्चित रूप से कहेंगे बहुत ही खूबसूरत और हॉट है यह लड़की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्कान किसकी बेटी है. जी हां आज हम आपको बताते हैं मुस्कान के पिता का नाम क्या है. फेमस कॉमेडियन जगदीप को तो जानते ही होंगे. अपने जमाने के बहुत ही मशहूर और बेहतरीन कॉमेडियन रहे हैं जगदीप.
credit: third party image reference
एक बेहतरीन कलाकार के रूप में उनका नाम जाना जाता है. उन्हीं की बेटी है मुस्कान और अब जल्द ही मुस्कान और जुनैद दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है. हाल ही में पता लगा है की एक नाटक में इन दोनों ने साथ काम किया है. इन दोनों ने मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन नाम के इस नाटक में काम किया और उसमे दोनों के अभिनय की तारीफ के कारण ही जल्दी हॉलीवुड फिल्मों में एंट्री लेने वाले हैं.
Post a Comment