बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान कि अपनी एक अलग छवि है. बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बनाने में शाहरुख खान बहुत ही प्रसिद्ध है. निश्चित रूप से उनकी फिल्में बहुत अच्छी लगती है. एक जमाने में उनका डंका बजता था बॉलीवुड में.
इसमें भी कोई शक नहीं शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी सबसे अधिक पसंद की गई और अभी भी शाहरुख खान लगातार फिल्में बना रहे हैं. लोगों उन्हें पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म जगत में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.

लेकिन उन्होंने किसी भी फिल्म का अभी तक निर्देशन नहीं किया है. इसकी वजह का खुलासा शाहरुख खान ने किया है. शाहरुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि अभी मेरे पास अबराम है. यदि मैं निर्देशक बन जाऊंगा तो मैं कमरे में 2 साल के लिए बंद हो जाऊंगा.
वास्तव में निर्देशन करने का अभी सही वक्त नहीं है. अबराम के साथ बैठना और कोई स्टोरी लिखना नामुमकिन है. मैं उसके बचपन के बढ़ते दिनों को मिस नहीं करना चाहता हूं. निर्देशन लोनली जॉब है और सही बताऊं तो यह मुझे अच्छे से आता भी नहीं है.
Post a Comment