आपने अक्सर सुना होगा शादी के बाद नवविवाहित कपल हनीमून मनाने के लिए जाता है. आजकल तो यह ट्रेड चल पड़ा है. हनीमून मनाने के लिए छोटे शहर ही नहीं बल्कि गांव देहात के लोग भी चले जाते हैं.
credit: third party image reference
हालाँकि यह ट्रेंड विदेश से चलकर आया है. लेकिन आपको पता है किसके पीछे कारण क्या है. हनीमून मनाने के लिए शादी के बाद नव कपल तुरंत जाते हैं. हनीमून का मतलब केवल शादी के बाद संबंध स्थापित करना नहीं होता.
credit: third party image reference
लेकिन कुछ ऐसा मानते हैं, बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. शादी शुदा जिंदगी की नई शुरुआत का ऐसा अवसर होता है हनीमून की एक दूसरे को भरोसा करना चाहिए, एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए. विचारों को जानने का मौका मिलना चाहिए.
दूसरा करण यह है की शादी की परंपरा काफी लंबी चलती है. इसमें दूल्हा-दुल्हन बहुत थक जाते हैं. कुछ दिनों के रेस्ट का तरीका है यह, और जब आप घर परिवार से दूर रहते हैं तो एक दुसरे का ख्याल कैसे रखें.
credit: third party image reference
एक दूसरे की पसंद ना पसंद को कैसे समझे. घर, परिवार, दोस्तों से नहीं मिलते हैं कई दिनों तक. आपको एक व्यक्ति जो आज से पहले अनजान थे, इससे उसके बारे में सोचने समझने जानने का मौका मिलता है और उसके साथ साथ पूरा जीवन बिताना है यह भी आप सोचते हैं.
Post a Comment