ईशान खट्टर जूझ रहे इन दिनों एक गंभीर बीमारी से. अपनी पहली की फिल्म धड़क के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले इशान खट्टर को पहली फिल्म से लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है.
ईशान खट्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं. शाहिद कपूर इशान खट्टर के साथ में कॉफी विद करण में भी आ चुके हैं और अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण एवं निजी पलों को शेयर कर चुके हैं. ईशान खट्टर इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इशान खट्टर को इन दिनों चिकन पॉक्स हो गया है.
यह जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं दूर हो गया हूं. मैं चिकन पोक्स से जूझ रहा हूँ. वैसे ईशान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है. व्यायाम, कसरत एवं जिम करते रहते हैं. ताकि अपने आप को फिट रख सकें.
लेकिन कुछ दिनों पहले ही इशान खट्टर ट्रोल भी हुए थे. वह मुंबई की सड़कों पर साइकिल पर राइड करते हुए नजर आए थे और उस दौरान उन्होंने हेडफोन लगा रखा था. धड़क में जहान्वी कपूर के साथ उनकी जोड़ी बहुत खूबसूरत लगी. उनकी पहली फिल्म को बहुत ही अच्छे से पसंद लोगों ने पसंद किया.
Post a Comment