शादी एक पवित्र बंधन है. निश्चित रूप से दो लोगों का जिंदगी भर साथ चलने का एक ऐसा वचन है जो दो लोग पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाते हैं तो यह रिश्ता पवित्र और अच्छा हो पाता है.
दोस्तों आजकल शादी के मामले भी बहुत बदल गए हैं. क्या कभी आपने सुना है की मेहमान किराए पर मिलते हैं. झूठी शादियां भी होती है. इतना ही नहीं कंपनी के दूल्हे भी मिलते हैं. और किराए पर मिलते हैं. बड़ा अनोखा और अटपटा सा लगेगा यह सुनकर. लेकिन आइए आज हम आपको यह कहानी बताते हैं.
यह सभी काम होते हैं वियतनाम में. जहां पर लड़कियां किराए का दूल्हा लेकर शादी करती है. और चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह काम करने वाली कंपनियां करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है.
वियतनाम में शादी के लिए दूल्हा को किराए पर लेने का कारोबार जबरदस्त चल रहा है. यहां पर दूल्हा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां लड़कियों को सुंदर दूल्हे के साथ-साथ मेहमानों का भी इंतजाम करती है और शादी में तमाम तरह के अरेंजमेंट भी करते हैं.
देखने वाले दंग रह जाते हैं. कई बार तो लोगों को यह लगता है कि यह नकली शादी है. यहां तक कि किराए के मम्मी पापा, बुआ फूफा, जीजाजी तक उपलब्ध करवाते हैं लोग.
Post a Comment