अपनी अलग तरह की फिल्में, एक्शन तथा मार्शल आर्ट के जरिए पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है. लगातार एक से एक हिट फिल्म अक्षय देते हैं.
अक्षय कुमार और कुछ अलग तरह का काम करने की कोशिश भी करते हैं. कॉमेडी में उनकी टाइमिंग बहुत जबरदस्त है. उसके बावजूद भी वह देश भक्ति है और रोमांटिक फिल्मों में भी गजब का काम करने की कोशिश करते हैं.
अक्षय के चाहने वाले अधिकतर उन्हें एक्शन हीरो के रूप में देखना अधिक पसंद करते हैं. 2018 में ऐसी कोई भी फिल्म अक्षय की नहीं दिखाई दी जिसमे वे एक्शन स्टार के रूप में दिखाई दिए हों.
credit: third party image reference
हालाँकि थोड़ी बहुत झलक देखें तप 2.0 में जरूर थी, लेकिन कुछ खास नहीं. अक्षय के चाहने वाले 2019 में एक्शन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें यदि आप ऐसी उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा.
2019 में भी अक्षय कुमार ऐसी कोई खास फिल्म नहीं कर रहे जिसमें उनकी एक्शन छवि हो. उनकी पांच फिल्में 2019 में रिलीज होने वाली है और वह अधिकतर फिल्मी या तो कॉमेडी है, या रोमांटिक हैं इसलिए अक्षय के चाहने वालों को इस साल भी निरास होना पड़ेगा.
Post a Comment