शादी एक बहुत बड़ा महोत्सव है. निश्चित रूप से खुशी होती है. शादी में अलग अलग तरह की परंपराएं अनेक जगह पर होती है. भारत में हर राज्य में कुछ ना कुछ विशेष परंपरा हर शादी में होती है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के इलाकों में एक प्रथा यह भी है की बारात में सिर्फ 5 लोग ही जाते हैं. बारात में जाने के इच्छुक तो सभी लोग होते हैं. लेकिन उनका नियम यह है की 5 लोगों से अधिक बरात में नहीं जाएंगे, तो फिर इसके लिए चुनाव कैसे करें. कौन जाएगा, कौन नहीं जाएगा.
तो उसके लिए वहां पर क्या करते हैं? एक पर्ची डालते हैं. 5 लोगों का चुनाव किया जाता है. उनमें से जो 5 लोग चुने जाते हैं. वही लोग बारात में जाते हैं. अर्थात जितने भी लोग बारात में जाने के इच्छुक हैं, उनके नाम की, सभी के नाम की पर्ची डाली जाती है.
लेकिन सिर्फ 5 पर्ची उठाई जाती है, जो भी नाम उसमें होता है, वही लोग बरात में जाते हैं. हां लेकिन इसमें यह तो है ही दूल्हा ,उसके पिताजी एवं उनके परिवार के लोग तो जाते ही हैं. लेकिन बाहर के सिर्फ 5 लोग जाते हैं उससे अधिक नहीं.
Post a Comment