दोस्तों नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती हैं. क्या कहना चाहती हैं ये तस्वीरें, इसव जानने के लिए हमे इनको गौर से देखना होता है. कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनको पहचानने के लिए हमें दो या तीन बार देखना पड़ता है. तब जाकर उन तस्वीरों की हकीकत को हम पहचान पाते हैं.
credit: third party image reference
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं. इस तस्वीर को देख कर के आपको ऐसा लगेगा जैसे यह घोड़ा है या फिर मनुष्य है. मनुष्य के धड पर जैसे घोड़े की मुंडी लगी हुई है. है न कमाल की तस्वीर. अब देखिए सोचिए और बताइए क्या है इस तस्वीर की वास्तविकता.
credit: third party image reference
यह देखिए एक और गुड़ तस्वीर. इस तस्वीर को देखने के बाद आपको कुछ अजीब सा लग सकता है. यह जमी हुई बर्फ है और कुछ नहीं. निश्चित रूप से कई बार प्रकृति भी क्या आकर ले लेती है, जो बहुत ही अजीब बन जाते हैं.
credit: third party image reference
यह देखिए एक और तस्वीर. इसमें 3 लड़कियां बैठी हैं. लेकिन पहली वाली लड़की का हाथ देखे. कितना लंबा हो गया है और वह भी एक हाथ. क्या ऐसा हो सकता है.
Post a Comment