बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मी टू कंपेन को लगातार बढ़ावा दे रही है. उसने अपने हरासमेंट की स्टोरी को साझा करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.
अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए एवं अपनी बोल्डनेस के कारण स्वरा भास्कर बॉलीवुड में काफी चर्चित है. खासतौर से वीरे दी वेडिंग के बाद तो उन्हें अच्छी खासी प्रसिद्धि मिल चुकी है.
एक स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा मैं उस डायरेक्टर की मंशा नहीं समझ पा रही थी. वैसे भी हमारे कल्चर में लड़कियों को मां-बाप सामने वाले की मंसा समझने के बारे में नहीं सिखाते हैं.
डायरेक्टर तो इस फील्ड में काफी पुराना था. उसे सब कुछ पता था. अक्सर इस तरह के मिस बिहेव को लेकर लड़कियां चुप रह जाती हैं. या उन्हें चुप कर दिया जाता है. स्वरा भास्कर ने कहा एक फिल्म के डायरेक्टर ने मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.
मुझे व्यक्ति के रूप में वह ठीक लगता था लेकिन पता नहीं था चेहरे के पीछे ऐसा घिनौना चेहरा भी छुपा हुआ है. स्वरा भास्कर ने उस डायरेक्टर का नाम नहीं बताया.
स्वरा भास्कर ने यह भी कहा कि लड़कियों को ऐसी हरकतों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. उनके साथ जहां भी, जब भी मिसबिहेव हो तो उन्हें खुल कर बोलना चाहिए, बिना उनकी मर्जी के, बिना उनकी इच्छा के जो भी काम उनके साथ होता है वह गलत होता है. चाहे वह उनका पति, परिचित या परिवार का व्यक्ति ही करें.
Post a Comment