राजस्थान की एक मशहूर मॉडल मानसी दिक्षित, जिसकी मुंबई शहर में हत्या हो गई. इस मर्डर केस को पुलिस ने महज 4 घंटे में सुलझा दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. मानसी दीक्षित राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी.

इन दिनों वह फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बनाने के लिए मुंबई आई थी. कोटा की इस मॉडल मानसी दिक्षित की लास ट्रैवल बैग में मिली झाड़ियों में पाई गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को जब मिली तो पुलिस तुरंत जांच में लग गई.
महक चार घंटे के अंदर ही इस मौत की गुत्थी को उन्होंने सुलझा दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. जांच के बाद जो सामने आया वह यह था की मानसी की हत्या करने वाला उसका बॉयफ्रेंड मुजम्मिल था.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सारी बातें बिलकुल स्पष्ट हो रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मुजम्मिल की सभी गतिविधियां दिखाई दे रही है. पुलिस ने आरोपी मुजम्मिल से घटना की सारी जानकारी की पूछताछ कर रही है. आरोपी ने अपने बयान में मानसी की हत्या करने का जुर्म कबूल भी कर लिया है.

उसने कहा कि घटना के समय मानसी उसके फ्लैट पर आई थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर के विवाद हो गया. इसी विवाद के कारण उहने बहुत गुस्सा आ गया और गुस्से में उन्होंने स्टूल मानसी के सिर पर दे मारा. स्कूल की चोट सिर पर इतनी तेज लगी की सिर से खून बहने लगा और वहीं पर मानसिक की मौत हो गई और उसके बाद मानसिक के मृत शरीर को एक ट्रैवल बैग में बंद करके मलाड वेस्ट इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया.
Post a Comment